MP PNST B.Sc Nursing College Allotment 2025: मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट यहां देखें

मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) के द्वारा मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का प्रथम राउंड के लिए कॉलेज चॉइस फिलिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक की गई है। जो भी अभ्यर्थी एमपी बीएससी नर्सिंग प्रथम राउंड काउंसलिंग में भाग लिया है वह सभी MP PNST B.Sc Nursing College Allotment रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

MP B.Sc Nursing College Allotment Result का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। MPNRC के द्वारा मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अलॉटमेंट जारी होने के बाद नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

MP B.Sc Nursing College Allotment Result 2024 Highlight

Exam NamePre-Nursing Selection Test (PNST) – 2024
Board NameMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
StateMadhya Pradesh
AdmissionB.Sc Nursing course
Course Duration4 Year
MP B.Sc Nursing Allotment Result11 January 2025
CategoryAdmission
Official Websitewww.esb.mp.gov.in

MP B.Sc Nursing College Allotment 2024 कब आएगा?

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2024 से लेकर 5 जनवरी 2025 तक किए गए हैं। इसके बाद बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक की गई है।

मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थी अक्सर खोज कर रहे हैं कि एमपी बीएससी नर्सिंग कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?

आप सभी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) के द्वारा MP B.Sc Nursing College Allotment Result 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा। सीट अलॉटमेंट जारी होने के बाद अभ्यर्थी MPNRC की ऑफिशल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर MP B.Sc Nursing College Allotment List डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

MP B.Sc Nursing College Allotment Result Date 2025

EventDuration
Provisional Allotment Result of First Round.11 January 2025
Opt for upgradation through candidate’s login during allotment letter generation.12 to 14 January 2025 (up to 11:59 PM)
Reporting & Admission at allotted college in person for documents verifications and admission process.12 to 14 January 2025 (up to 06:00 PM)
Online Resignation/Cancellation of admission at college level.12 to 14 January 2025 (up to 07:00 PM)

एमपी B.Sc नर्सिंग कॉलेज अलॉट होने के बाद क्या करें?

ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड काउंसलिंग में एमपी B.Sc नर्सिंग कॉलेज अलॉट हो जाता है उन्हें आवंटित संस्था में प्रवेश लेने के लिए सभी महत्वपूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित होना है। मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेज रिपोर्टिंग 22 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक की जाएगी।

जिन भी विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वह सभी सेकंड राउंड काउंसलिंग में भाग ले। विभाग द्वारा जल्द ही मध्य प्रदेश B.Sc नर्सिंग सेकंड राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

How to Download MP B.Sc Nursing Allotment Result 2025

  • मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश (DME) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाये जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • यहाँ MPNRC Nursing Admission Counselling (B.Sc & GNM Course) के नीचे Click Here पर क्लिक करे।
  • अब आपको नीचे की ओर Allotment List पर क्लिक कर पीडीएफ को डाउनलोड करें।
  • आपके सामने MP B.Sc Nursing 1st Allotment Result खुल जाएगा इसमें अपनी एप्लीकेशन नंबर को देख सकते हैं।
  • यदि आपका एप्लीकेशन नंबर MP B.Sc Nursing Allotment Result PDF पीडीएफ में है तो आपको उसके सामने आवंटित कॉलेज देखने को मिल जाएगा।

MP B.Sc Nursing College Allotment List PDF Download

MP B.Sc Nursing College Allotment ListClick Here
B.Sc Nursing Allotment की सूचना तुरंत पायें 🔔Join Now

People also ask

Q.1 एमपी B.Sc नर्सिंग प्रोविजनल 1st एलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?

Ans. एमपी B.Sc नर्सिंग एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

2 thoughts on “MP PNST B.Sc Nursing College Allotment 2025: मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट यहां देखें”

Leave a Comment