राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। के कुल राजस्थान पटवारी का नोटिफिकेशन 2020 पदों पर जारी किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 में योग्य अभ्यर्थी और नोटिफिकेशन में दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करने वाले विद्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप भी राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन दिनांक 22.02.2025 से दिनांक 23.03.2025 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते है। आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थीयो को भर्ती से संबंधित सभी योग्यताएं और महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। यहां हमने Rajasthan Patwari Notification 2025 के नोटिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी दी है।
Rajasthan Patwari Bharti 2025 Highlight
Recruitment | Rajasthan Patwari Bharti 2025 |
Organization | Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | Patwari |
Salary | Rs.19,900- 34,800/- |
Total Posts | 2020 Posts |
Job Location | All Rajasthan |
Patwari Bharti Notification Date | 20 February 2025 |
Apply Mode | Online |
Job Category | Govt Job |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Patwari Notification 2025 Latest Update
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2025 को राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्व (ग्रुप-6) विभाग की अधिसूचना दिनांक 18.11.2022 के कम में राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख, भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा के पटवारी पद को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में शामिल किया गया है।
समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 की पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाकर परिणाम दिनांक 12.02.2025 को जारी किया गया हैं। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 की पात्रता परीक्षा में योग्य घोषित वे अभ्यर्थी जो पटवारी के पदों की योग्यता रखते हैं, ऑनलाईन आवेदन भर सकते है।
Rajasthan Patwari Bharti 2025 Post Details
राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन पटवारी के कुल 220 पदों पर जारी किया गया है जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1737 पद जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 287 पद शामिल किए गए हैं।
Category | Post |
---|---|
गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) | 1737 |
अनुसूचित क्षेत्र (TSP) | 287 |
Total | 2020 Post |
Rajasthan Patwari Bharti 2025 Eligibility Criteria
राजस्थान पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जो भी विद्यार्थी पटवारी के पद के लिए इच्छुक और का आवेदन करना चाहते हैं वह सभी जानना चाहते हैं कि राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है? राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक की योग्यता निम्न प्रकार से है-
(I) आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है और इसके साथ नीचे दी गई किसी एक का डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित COPA) / DPCS कोर्स का प्रमाण पत्र या
- कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/डिग्री या
- कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या
- इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री या
- राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र या
- देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक विषय के रूप मे कम्प्यूटर सांईस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र या
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
(II) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा
राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2026 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हूं तथा 40 वर्ष की आयु का नहीं हुआ हो वह वह उक्त के लिए आवेदन कर सकता है।
Event | Age Limit |
---|---|
अधिकतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
न्यूनतम आयु सीमा | 39 वर्ष |
Patwari Vacancy Application Form Fees
यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी (Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH)) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। OTR का शुल्क निम्न प्रकार से हैं-
Category | OTR Fees |
---|---|
सामान्य (अनारक्षित), BC / MBC (Non Creamy Layer) | रु. 600/- |
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी | रु. 400/- |
दिव्यांगजन | रु. 400/- |
Rajasthan Patwari Bharti Important Date
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन दिनांक 22.02.2025 से दिनांक 23.03.2025 को रात्रि 23.59 बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर कर सकते है। – बोर्ड द्वारा पटवारी के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा दिनांक 11.05.2025 को ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार बोर्ड के पास सुरक्षित है।
Event | Dates |
---|---|
Patwari Bharti 2025 Notification Release | 20 February 2025 |
Rajasthan Patwari Form Start Date | 22 February 2025 |
Patwari Application Form Last Date | 23 March 2025 |
RSMSSB Patwari Exam Date 2025 | 11 May 2025 |
राजस्थान पटवारी भर्ती का फॉर्म कैसे भरें?
यदि आप ऊपर दी गई उक्त योग्यताओं को पूरा करते हैं तो पटवारी भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को देख सकते हैं-
- ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एस.एस.ओ पोर्टल पर Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम श्रेणी अनुसार OTR शुल्क जमा करें।
- ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकेगा।
- इस हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना CET (Graduation)-2024 का ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) दर्ज करना होगा।
- CET (Graduation)-2024 परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक व SSO ID को सिस्टम द्वारा CET (Graduation)-2024 के डाटा से Verify किया जायेगा। Verify हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र खुलेगा।
- अब आपको आवेदन फार्म में नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है-
- Basic Details
- Personal Details
- Qualification and Experience
- Identification & Enclosure
- Preference
- आवेदक को आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो (01 माह से अधिक पुरानी न हो) अपलोड की जानी आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में शारीरिक दृश्य चिन्ह (visible body mark) भरना अनिवार्य है।
- जब आप आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भाग लेते हैं तो अंत में इसे फाइनल सबमिट करके इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।
Rajasthan Patwari Bharti 2025 Notification Download
Patwari Bharti Notification 2025 | Download |
Patwari Bharti Apply Online | Link Active 23.02.2025 |