Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: Download PDF and Check Exam Pattern

RSMSSB Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी के 803 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जेल प्रहरी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जारी किए गए जेल प्रहरी भर्ती के नए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। आप यहां से जेल प्रहरी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी देख और पाठ्यक्रम की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti Syllabus 2025 Highlight

Exam NameJail Prahari Exam 2025
OrganizationPrison Department
Exam Date9, 10 & 12 April 2025
Exam ModeOffline
Minimum Passing Marks36% | 40%
Negative MarkingYes
ArticleRajasthan Jail Prahari Syllabus in Hindi
CategorySyllabus

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern & Syllabus 2025

राजस्थान में जेल प्रहरी बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी के 803 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।

राजस्थान जेल वार्डर भर्ती लिखित परीक्षा नजदीक है इसलिए आप सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी नए पाठ्यक्रम के आधार पर शुरू कर देनी चाहिए। जेल प्रहरी भर्ती पाठ्यक्रम को समझने के लिए इसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत ही लाभदायक होगा, इसलिए अभ्यर्थी राजस्थान जेल प्रहरी पुराने प्रश्न पत्रों को भी जरूर हल करें।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

जेल प्रहरी लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य अध्ययन और राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

PartSubjectQuestionMarks
AReasoning & Logical Ability45180
BGK, General Science, Social Science & Current Affairs25100
CRajasthan: History, Culture, Art & Geography30120
  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय होंगे।
  • प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • परीक्षा में न्यूनतम 40 से 36% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus in Hindi

जेल प्रहरी पाठ्यक्रम में रीजनिंग & लॉजिकल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, करंट अफेयर, राजस्थान इतिहास संस्कृति कला और भूगोल विषय सम्मिलित किए गए हैं। जेल प्रहरी भर्ती का टॉपिक वाइज सिलेबस यहां देख सकते हैं एवं नीचे दिए गए लिंक से Jail Prahari Syllabus PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

I. तर्क एवं तार्किक योग्यता (Reasoning & Logical Ability)

तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं :कथन और परिकल्पना, में कथन और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूंढना, कोडिंग और डिकोडिंग, डिकोडिंग संबंध, चित्र और उनका उप विभाजन संबंधित समस्याएँ आदि।

II. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

III. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः

  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  • स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  • वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • बोलियाँ,
  • मेले और त्यौहार,
  • आभूषण,
  • लोक कलाएं,
  • वास्तुकला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  • पर्यटन स्थल व स्मारक,
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भूगोलः

राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

अर्थशास्त्र- राजस्थानः

ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus PDF Download

Jail Prahari Syllabus PDF Download
शिक्षा संबंधित सूचना तुरंत पायें 👉🔔 Join Now

FAQ,s

Q.1 राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा कब से होगी?

Ans. राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी

Q.2 क्या राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?

Ans. हां, जेल प्रहरी लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।

Leave a Comment