Rajasthan GNM Nursing Form 2024: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राजस्थान जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जीएनएम नर्सिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 28 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए है जिसके लिए आवेदन 10 जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे।
राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। यदि आप भी राजस्थान जीएनएम का फॉर्म भरना चाहते है तो यहाँ हमने राजस्थान जीएनएम नर्सिंग का फॉर्म कैसे भरे? की पूरी जानकारी दी है। आवेदन की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक देखे।
Rajasthan GNM Nursing Form 2024 Highlight
Department | Department of Health and Family Welfare |
Course Name | General Nursing and Midwifery (GNM) |
Course Duration | 3 Year (+6 Month Internship) |
Admission Process | Merit Based |
Admission Mode | Online |
Session | 2024-25 |
Application Form Start | 28 December 2024 |
Official Website | rajgnm2024.in |
Rajasthan GNM Ka Form Kab Shuru Honge?
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2024 25 का नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान जीएनएम नर्सिंग का फॉर्म 28 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से शुरू किए जायेंगे।
राजस्थान जीएनएम नर्सिंग का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से www.rajgnm2024.in पर उपलब्ध RAJGNM पोर्टल पर भरे जाएंगे। राजस्थान जीएनएम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 है।
Rajasthan GNM Application Form Fees
जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने के लिए कैटिगरी अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये की फीस ई-मित्र/सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है।
Category | Application Fees |
---|---|
Gen, OBC, EBC, EWS | 220 Rs. |
SC, ST | 110 Rs. |
जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने जा रहे हैं तो आपको जीएनएम फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- Jan Aadhaar (जन आधार)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- Email ld (ईमेल आईडी)
- Bank A/C Details (बैंक अकाउंट)
- Applicant,s Photo (आवेदक का फोटो) : Minimum 5OKB and Maximum 100KB
- Applicant,s Signature (आवेदक के हस्ताक्षर) : Minimum 20KB and Maximum 5OKB
- 10th Markssheet (10वीं की अंक तालिक) : Minimum 250KB and Maximum 50OKB
- 12th Marksheet (12वीं की अंक तालिका) : Minimum 250KB and Maximum 500KB
- Category (Caste) Certificate (जातीय प्रमाण पत्र): Minimum 250KB and Maximum 50OKB
- Domicile Certificate (मूल निवासी प्रमाण पत्र): Minimum 250KB and Maximum 50OKB
How to Fill Rajasthan GNM Nursing Form 2024?
राजस्थान में जीएनएम नर्सिंग के फॉर्म Raj GNM की आधिकारिक वेबसाइट rajgnm2024.in पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो में स्टेप बाय स्टेप दी गई है :-
Rajasthan GNM Nursing Form 2024 Apply Link
GNM Nursing Form Apply Link | Click Here |
GNM की सूचना तुरंत पायें ![]() | 🔔Click Here |
FAQ,s
Q.1 राजस्थान जीएनएम नर्सिंग के फॉर्म कब शुरू होंगे?
Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म 28 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से शुरू कर दिए जाएंगे।
Q.2 राजस्थान जीएनएम फॉर्म भरने की लास्ट डेट कितनी है?
Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2024 है।