Rajasthan ANM Cut-Off 2025: राजस्थान एएनएम की कट ऑफ कितनी रहेगी, यहाँ देखे

Rajasthan ANM Cut-Off 2025: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान के द्वारा राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। जिन भी विद्यार्थियों ने एएनएम में एडमिशन के लिए आवेदन कर दिया है वह सभी Rajasthan ANM Cut-Off 2025 की खोज कर रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम संभावित Rajasthan ANM Cut-Off 2025 के बारे में बताने वाले हैं। यहां बताई गई कट ऑफ एएनएम कट ऑफ 2024 की आधार पर बनाई गई है। इसके आधार पर आप अनुमान लगा सकते हैं कि राजस्थान एएनएम कट ऑफ 2025-26 में कितनी रहेगी?

Rajasthan ANM Cut-Off 2025 Highlight

Course NameAuxiliary Nurse Midwife (ANM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration2 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
ArticleRajasthan ANM Cut-Off Marks 2025
ANM Cut-Off Over All45 to 99%
Session2025

Rajasthan ANM 2025 ki Cut-Off

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान जयपुर ने राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी विद्यार्थी राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है वह 29 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन जमा करवा सकता है।

राजस्थान एएनएम में प्रवेश केवल महिला उम्मीदवार ही ले सकती है इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rajgnm.com पर जाकर एएनएम एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में लगाए। आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास जमा कर देना है।

Rajasthan ANM Cut-Off Marks 2025

जिन भी विद्यार्थियों ने राजस्थान एएनएम 2025 में प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया है वह सभी तलाश रहे हैं कि राजस्थान एएनएम का कट ऑफ कितना रहेगा? इसलिए नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2024-25 की कट ऑफ दी गई है इसके आधार पर इस वर्ष की एएनएम कट ऑफ का अनुमान लगा सकते हैं।

Rajasthan ANM Cut-Off 2024-25

यहां हमने राजस्थान के कुछ जिलों की एनएफ कट के बारे में जानकारी दी गई है। यह कट -ऑफ ANM 2024-25 की ऑफिशियल कट ऑफ है। राजस्थान ANM एडमिशन 2023-24 की कट ऑफ नीचे देख टेबल में देख सकते हैं-

DistrictGENOBCEWSMBCSCSTPH
Kota90.80%89.00%85.20%87.60%87.00%86.40%63.40%
Nagor90.80%88.00%77.60%83.40%87.00%83.40%67.20%
Jodhpur90.40%89.80%85.80%84.40%88.00%83.40%60.40%
Udaipur89.00%88.00%85.00%84.30%81.00%87.00%41.00%
Jaipur90.40%89.00%86.00%86.40%87.00%86.00%66.30%
Hanumangarh88.20%87.00%82.00%82.20%86.80%83.40%50.60
Bharatpur90.00%88.00%86.00%88.00%87.20%85.00%43.85%

Conclusion

Team Kumhar Experts: आज के इस लेख में टीम ‘Kumhar Experts’ के बेहतर प्रयास की मदद से राजस्थान एएनएम 2024-25 की कट ऑफ प्रधान की है। हमें उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही शिक्षा संबंधित जानकारी के लिए rajgnm.com पर विजिट करते रहें। राजस्थान शिक्षा विभाग की जानकारी तुरंत पानी के लिए हमारे साथ जुड़े- Join Now

1 thought on “Rajasthan ANM Cut-Off 2025: राजस्थान एएनएम की कट ऑफ कितनी रहेगी, यहाँ देखे”

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp