MP GNM 1st Year Exam Date 2025: मध्य प्रदेश जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्‍य परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जल्द जारी

MP GNM 1st Year Exam Date 2024: मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल के द्वारा दिसंबर माह में आयोजित की जाने वाली MP GNM 1st Year परीक्षा स्थगित कर दी गई है जिसके बाद से सभी विद्यार्थी MP GNM 1st Year Exam time Table का इंतजार कर रहे है।

जल्द ही MPESB के द्वारा जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्‍य परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया जायेगा। MP GNM 1st Year time Table जारी होने पर ऐसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी फ़िलहाल यहाँ से MP GNM 1st Year Exam 2025 की नवीनतम जानकारी देख सकते है।

MP GNM 1st Year Exam Date 2024-25 Highlight

Exam Board NameMP Nurses Registration Council
courseGNM
Exam NameGNM 1st Year
Exam TypeMain Exam
Session 2022-232 Year
MP GNM 1st Year Exam Start DateNotified Soon
CategoryExam Date
Official Websitewww.esb.mp.gov.in

MP GNM 1st Year Exam Date 2025 Latest Update

आप सभी को पता होगा की मध्य प्रदेश जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर से 07 दिंसबर 2024 सभी जी.एन.एम पाठ्यक्रम प्रशिक्षण शिक्षण सस्थानो में किया जाना था। इसके बाद कोर्ट के आदेशों के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) की ऑफिशल वेबसाइट पर MP GNM 1st Main Exam का नया संसोधित शेड्यूल जारी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा तिथियां को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक MP GNM 1st Main Exam फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक आयोजित करने की संभावना है।

MP GNM 1st Year Exam 2025 कब होगा?

मध्य प्रदेश जीएनएम फर्स्ट ईयर परीक्षा स्थगित होने के बाद सभी अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि MP GNM 1st Year Main Exam 2025 कब होगा? बता दें कि अभी तक परीक्षा को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए परीक्षा समय सारणी 20 जनवरी 2025 तक जारी की जा सकती है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि MP GNM 1st Year Exam 2025 नवीनतम सूचना के लिए मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल की आधिकारिक वेबसाइट mpnrc.mp.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहे या हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

MP GNM 1st Year Exam Time Table 2024

MP GNM 1st Year Main Exam Time Table जारी होने के बाद नीचे दी गयी तालिका में देख सकते है।

DateTimeDaySubject
Notified Soon9 Α.Μ. Το 12 P.M.WednesdayBIO SCIENCE
Notified Soon9 Α.Μ. Το 12 P.M.ThursdayBEHAVIOURAL SCIENCE
Notified Soon9 Α.Μ. Το 12 P.M.FridayFUNDAMENTAL OF NURNNG
Notified Soon9 Α.Μ. Το 12 P.M.SaturdayCOMMUNITY HEALTH NURSING

MP GNM 1st Year Exam Time Table 2024 डॉउनलोड कैसे करें?

मध्य प्रदेश जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने के बाद नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mpnrc.mp.gov.in पर जाये।
  • होम पेज पर टॉप मेनू बार में परीक्षा अनुभाग (Exam Section) पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको Revised time table main examination from GNM 1 st year & ANM 1st Year के आगे दिए PDF डाउनलोड पर क्लिक करे।
  • आपके पास GNM 1 st year Exam Time Table 2025 डाउनलोड हो जायेगा।
  • GNM 1 st year Exam के टाइम टेबल को नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आप मध्य प्रदेश जी.एन.एम प्रथम वर्ष मुख्‍य परीक्षाओ की तिथि देख सकते है।

MP GNM 1st Year Exam Time Table 2024 Download

GNM 1st Year Exam Time Table (Session 2022-23)New Time Table Soon
Official WebsiteClick Here
MP GNM Exam की सूचना तुरंत पायें 🔔Join Now

Frequently asked questions about ‘MP GNM 1st Year Exam’

Q.1 मध्य प्रदेश जीएनएम 1st ईयर की परीक्षा कब होगी?

Ans. मध्य प्रदेश जीएनएम फर्स्ट ईयर परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

Q.2 एमपी जीएनएम फर्स्ट ईयर एग्जाम टाइम टेबल कब आएगा?

Ans. मध्य प्रदेश जीएनएम फर्स्ट ईयर मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

Leave a Comment