यदि आपको राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2024-25 संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो Go to help desk page पर क्लिक कर हमसे संपर्क करें।

Important Date

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि: 28-12-2024 दोपहर 3 बजे

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 10-01-2025 रात 12:00 बजे

यदि किसी अभ्यार्थी को GNM ऑनलाइन पेमेट की रिसीप्ट (Receipt) नही मिली या नहीं मिल पा रही हो । वो अभ्यार्थी ट्रांजैक्शन ऑर्डर नंबर जानने के लिए अपना मोबाईल न॰ एव जन्म तिथि के साथ rajgnm2024@gmail.com पर ईमेल (Email) कर सकते है।

People also ask

Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म 28 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे।

Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 है।

Ans. राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले RAJGNM 2024 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। सबसे पहले आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद ट्रांजैक्शन ऑर्डर नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लोगों कर आवेदन फॉर्म को भरें और महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके अंत में सबमिट कर दें।

Ans. अभ्यर्थी राजस्थान जीएनएम काउंसलिंग 28 दिसंबर 2024 से लेकर 10 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं।

Ans. किसी भी अभ्यर्थी के जीएनएम नर्सिंग आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार के त्रुटि है तो 11 जनवरी 2025 को आवेदन फार्म में संशोधन कर सकते हैं।

Ans. राजस्थान जीएनएम कॉलेज एलॉटमेंट फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Ans. राजस्थान जीएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस Boys GEN, OBC, Creamy Layer Candidates के लिए ₹10500 प्रतिवर्ष तथा SC ST MBC EWS Non Creamy Layer OBC और Female Candidates के लिए ₹4200 प्रतिवर्ष है।

Ans. राजस्थान जीएनएम प्राइवेट कॉलेज में न्यूनतम फीस ₹66,000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। यदि किसी प्राइवेट कॉलेज में विभाग द्वारा निर्धारित की गई कॉलेज फीस से अधिक की मांग करें तो शिकायत दर्ज करें।

Ans. यदि किसी अभ्यार्थी को जीएनएम ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पेमेंट रिसिप्ट नहीं मिली है वह ट्रांजैक्शन ऑर्डर नंबर जानने के लिए अपना मोबाईल नंबर एव जन्म तिथी के साथ rajgnm2024@gmail.com पर ईमेल (Email) करे।

Still have more questions?

If you have any other questions related to RAJGNM2024.in, please feel free to let us know. We are always here to assist you
Ask Question