BSTC 2nd Year Exam Date 2025: राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षा कब से होगी, देखें अपडेट

BSTC 2nd Year Exam Date 2025: राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के बाद अब, शिक्षा विभाग के परीक्षाएं, बीकानेर राजस्थान के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म भरने के बाद अब सभी अभ्यर्थी BSTC 2nd Year Time Table 2025 का इंतजार कर रहे हैं। यहां हमने राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम डेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है एवं टाइम टेबल जारी के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं।

Rajasthan BSTC 1st Year Exam Date 2025

AuthorityEducation Departmental Examinations, Rajasthan, Bikaner
Course NameDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Exam NameRajasthan D.El.Ed 2nd Year Exam 2025
Time TableTo be Notified Soon
Exam Start DateNotified Soon
Exam Last DateNotified Soon
ArticleBSTC 2nd Year Time Table

Rajasthan BSTC 2nd Year Exam Date 2025

राजस्थान बीएसटीसी (D.El.Ed) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है अब विभाग द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी विद्यार्थी खोज कर रहे हैं कि राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षा कब से होगी?

शिक्षा विभाग के परीक्षाएं, बीकानेर राजस्थान के द्वारा एग्जाम फॉर्म की तिथियां जारी करने के साथ-साथ बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम डेट भी घोषित कर दी गई है जिसके अनुसार राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षाएं 1 अक्टूबर 2025  से शुरू की जाएगी। Rajasthan BSTC 2nd Year Time Table 2025 नीचे दी गई तालिका में टाइम टेबल देख सकते है।

Rajasthan BSTC 2nd Year Time Table 2025

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर का टाइम टेबल शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बीएसटीसी प्रथम वर्ष परीक्षा समय सारणी जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

दिनांकसमयविषय
01-10-202502:00 PM से 05:00 PMबच्चे और सीखना (201)
03-10-202502:00 PM से 05:00 PMविद्यालय संस्कृति, प्रबंधन और शिक्षक (202)
04-10-202502:00 PM से 05:00 PMआधुनिक विषय में विद्यालय शिक्षा (203)
06-10-202502:00 PM से 05:00 PMहिन्दी भाषा शिक्षण और प्रवीणता (204)
07-10-202502:00 PM से 05:00 PMअंग्रेजी भाषा शिक्षण और प्रवीणता (205)
08-10-202502:00 PM से 05:00 PMगणित शिक्षण (206)
09-10-202502:00 PM से 05:00 PMतृतीय भाषा शिक्षण (संस्कृत / उर्दू / पंजाबी / गुजराती / सिन्धी)
10-10-202502:00 PM से 04:00 PMस्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा (208)
11-10-202502:00 PM से 05:00 PMसामाजिक विज्ञान शिक्षण (209.1) / विज्ञान शिक्षण ( 209.2)

NOTE: द्वितीय वर्ष परीक्षा के विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा (208) का प्रश्न पत्र 02 घण्टे का होगा।

BSTC 2nd Year Time Table 2025 PDF Download

BSTC 2nd Year Time Table PDFDownload
D.El.Ed टाइम टेबल की सूचना तुरंत पायें 👉🔔 Join Now

BSTC 2nd Year Exam 2025: FAQ,s

Q.1 राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाएं कब से शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाएं 1 अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी।

Q.2 राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एडमिट कार्ड 25 सितम्बर 2025 तक जारी किए जाएंगे ।

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp