MP GNM Nursing Counselling 2025 मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग शुरू, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी

MP GNM Nursing Counselling 2025: मध्य प्रदेश में जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री (GNM) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एमपी जीएनएम काउंसलिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक की जाएगी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। MP GNM Counselling 2024 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे। हमने यहाँ MP GNM Counselling Date 2024, काउंसलिंग प्रक्रिया और काउंसलिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की है।

MP GNM Nursing Counselling 2024-25 Highlight

Exam NamePre-Nursing Selection Test (PNST) – 2024
Board NameMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
StateMadhya Pradesh
AdmissionGNM Nursing course
Course Duration3 Year
MP PNST 2024 Result Released26 September 2024
MP GNM Counselling Date6 to 8 January 2025
CategoryAdmission
Official Websitewww.esb.mp.gov.in

MP GNM Nursing Counselling 2025 Latest Update

मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए काफी अभ्यर्थी एम.पी पी.एन.एस.टी परीक्षा में शामिल हुए हैं जिसका रिजल्ट 26 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा रिजल्ट के बाद सभी अभ्यर्थी एमपी जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

आप सभी का इंतजार अब समाप्त हो चुका है मध्य प्रदेश में जीएनएम नर्सिंग की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 5 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी। एमपी जीएनएम 1st कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

MP GNM Counselling Process 2024

मध्य प्रदेश में जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए PNST प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग करवानी होगी। एमपी जीएनएम काउंसलिंग प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-

MP GNMTST Registration

मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर GNMTST रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए जीएनएम रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1000 जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 है।

MP GNM College Choice Filling

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद एमपी जीएनएम कॉलेज चॉइस फिलिंग प्रक्रिया अर्थात जीएनएम काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक की जाएगी जिसमें केवल रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।

MP GNM 1st Allotment Result 2024

एमपी जीएनएम फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के बाद विद्यार्थियों की वरीयता के आधार पर एमपी जीएनएम 1st एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी जीएनएम फर्स्ट कॉलेज एलॉटमेंट 2025 जारी होने के बाद अभ्यर्थी मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर MP GNM 1st Allotment Result डाउनलोड कर सकते हैं।

MP GNM College Reporting (1st Round)

जिन भी अभ्यर्थियों को एमपी जीएनएम 1st राउंड प्रोविजनल एलॉटमेंट रिजल्ट में कॉलेज आवंटित हो जाता है उन्हें आवंटित हुए कॉलेज में रिपोर्टिंग और एडमिशन के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। मध्य प्रदेश जीएनएम कॉलेज रिपोर्टिंग 12 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक की जाएगी।

MP GNM Nursing Counselling 2024 Schedule 1st Round

EventDuration
Online Registration by eligible candidates of 2024-PNST & GNMTST.31-12-2024 to 05-01-2025 (up to 11:59 PM)
Publication of State Merit list of registered candidates.06-01-2025
Publication of Vacancy Chart04-01-2025
Choice filling and locking by MP Domicile registered candidates.06-01-2025 to 08-01-2025 (up to 11:59 PM)
Provisional Allotment Result of First Round.11-01-2025
Opt for upgradation through candidate’s login during allotment letter generation.12-01-2025 to 14-01-2025 (up to 11:59 PM)
Reporting & Admission at allotted college in person for documents verifications and admission process.12-01-2025 to 14-01-2025 (up to 06:00 PM)
Online Resignation/Cancellation of admission at college level.12-01-2025 to 14-01-2025 (up to 07:00 PM)

MP GNM Nursing Provisional Allotment Result of First Round

मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग के बाद मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) की ऑफिशल वेबसाइट पर MP GNM Allotment Result जारी करेगा जिसमें उन सभी विद्यार्थियों के नाम शामिल होंगे जिन्हें कॉलेज आवंटित हुआ है।

एमपी जीएनएम नर्सिंग फर्स्ट कॉलेज अलॉटमेंट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा अलॉटमेंट जारी होने के बाद नीचे दी गई प्रक्रिया से अभ्यर्थी जीएनएम नर्सिंग एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download MP GNM Nursing Allotment Result 2025

  • मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाये जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • यहाँ MPNRC Nursing Admission Counselling (B.Sc & GNM Course) के नीचे Click Here पर क्लिक करे।
  • अब आपको नीचे की ओर Allotment List पर क्लिक कर पीडीएफ को डाउनलोड करें।
  • आपके सामने MP GNM Nursing 1st Allotment Result खुल जाएगा इसमें अपनी GNMTST एप्लीकेशन नंबर को देख सकते हैं।
  • यदि आपका GNMTST एप्लीकेशन नंबर MP GNM Nursing Allotment Result PDF पीडीएफ में है तो आपको उसके सामने आवंटित कॉलेज देखने को मिल जाएगा।

MP GNM Nursing Counselling 2024 Important Link

MP GNM Nursing Counselling ScheduleDownload
MP GNM Nursing College Choice FillingLink Active on 06-001-2025
MP GNM College Allotment ResultLink Active on 11-001-2025

FAQ,s

Q.1 एमपी जीएनएम काउंसलिंग कब से शुरू होगी?

Ans. एमपी जीएनएम कॉलेज चॉइस फिलिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक की जाएगी।

Q.2 एमपी जीएनएम नर्सिंग प्रोविजनल 1st एलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?

Ans. एमपी जीएनएम नर्सिंग 1st एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

2 thoughts on “MP GNM Nursing Counselling 2025 मध्य प्रदेश जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग शुरू, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment