BSTC 2nd Year Exam Date 2024: राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षा कब से होगी, देखें अपडेट

एजुकेशन डेस्क, राजस्थान। राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म 3 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक भरे गए। शिक्षा विभाग के परीक्षाएं, बीकानेर राजस्थान के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम टाइम टेबल जल्द ही शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म भरने के बाद अब सभी अभ्यर्थी BSTC 2nd Year Time Table 2024 का इंतजार कर रहे हैं। यहां हमने राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम डेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है एवं टाइम टेबल जारी के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं।

Rajasthan BSTC 1st Year Exam Date 2024

AuthorityEducation Departmental Examinations, Rajasthan, Bikaner
Course NameDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Exam NameRajasthan D.El.Ed 2nd Year Exam 2024
Time TableTo be Notified Soon
Exam Start DateNotified Soon
Exam Last DateNotified Soon
ArticleBSTC 2nd Year Time Table

Rajasthan BSTC 2nd Year Exam Date 2024

राजस्थान बीएसटीसी (D.El.Ed) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 30 नवंबर 2014 को समाप्त हो चुकी है अब विभाग द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी विद्यार्थी खोज कर रहे हैं कि राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षा कब से होगी?

शिक्षा विभाग के परीक्षाएं, बीकानेर राजस्थान के द्वारा एग्जाम फॉर्म की तिथियां जारी करने के साथ-साथ बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम डेट भी घोषित कर दी गई है जिसके अनुसार राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षाएं 3 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी जिसके लिए जल्द ही संपूर्ण टाइम टेबल जारी किया जाएगा। Rajasthan BSTC 2nd Year Time Table 2024 जारी होने के बाद नीचे दी गई तालिका में टाइम टेबल अपडेट कर दिया जाएगा।

Rajasthan BSTC 2nd Year Time Table 2024

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर का टाइम टेबल शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बीएसटीसी प्रथम वर्ष परीक्षा समय सारणी जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

S.N.DateTimeSubject
iNotified SoonNotified Soonबच्चे और बचपन (201)
iiNotified SoonNotified Soonविद्यालय संस्कृति, प्रबन्धन और शिक्षक (202)
iiiNotified SoonNotified Soonआधुनिक विश्व में विद्यालयी शिक्षा (203)
ivNotified SoonNotified Soonहिन्दी भाषा शिक्षण और प्रवीणता (204)
vNotified SoonNotified Soonअंग्रेजी भाषा शिक्षण और प्रवीणता (205)
viNotified SoonNotified Soonगणित शिक्षण (206)
viiNotified SoonNotified Soonतृतीय भाषा शिक्षण (संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी/ गुजराती/ सिंधी)
viiiNotified SoonNotified Soonस्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण (208)
ixNotified SoonNotified Soonसामाजिक विज्ञान शिक्षण / विज्ञान शिक्षण (209

NOTE: द्वितीय वर्ष परीक्षा के विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा (208) का प्रश्न पत्र 02 घण्टे का होगा।

BSTC 2nd Year Time Table 2024 PDF Download

BSTC 2nd Year Time Table PDFDownload (Link Active Soon)
D.El.Ed टाइम टेबल की सूचना तुरंत पायें 👉🔔 Join Now

BSTC 2nd Year Exam 2024: FAQ,s

Q.1 राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाएं कब से शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षाएं 3 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी।

Q.2 राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2024 तक जारी किए जाएंगे ।

Leave a Comment